सत्य, संस्कार और संघर्ष की कथा लेकर आ रही है फिल्म 'आराध्य'
आराध्य फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रही है, जो सत्य, संस्कार और आत्मचिंतन पर आधारित एक प्रेरणादायक सामाजिक गाथा है।

मुंबई: अर्धनारीश्वर क्रिएशंस के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित फीचर फिल्म "आराध्य" 18 जुलाई 2025 को देशभर में रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्माता हैं प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा (डैडी) और सह निर्माता हैं तुषार शर्मा। इस प्रेरणादायक फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है सुजीत गोस्वामी ने, जिन्होंने बनारस की पृष्ठभूमि से आते हुए हिन्दी सिनेमा में अपने लेखन और निर्देशन की अलग पहचान बनाई है।
फिल्म की कहानी शास्त्री जी (ज्ञान प्रकाश) की है, जो लोगों को सत्य का उपदेश तो देते हैं, लेकिन स्वयं उस पर अमल नहीं करते। उनकी कथनी और करनी में अंतर से परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंचता है। यह फिल्म दर्शाती है कि कैसे नायक (राजा गुरु) उन्हें उनके कर्मों का दर्पण दिखाकर सच्चाई के मार्ग पर लाने का प्रयास करता है।
इस फिल्म की खासियत इसका भावनात्मक और सामाजिक संदेश है, जिसमें पौराणिक मूल्यों, संस्कारों और आत्मचिंतन की शक्ति को केंद्र में रखा गया है।
फिल्म में पंकज बैरी, दीपक शर्मा, रूपाली जाधव, मेहनाज श्रॉफ, नीलम पांडे, जेपी सिंह, कपिल लालवानी जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिकाएं हैं। संगीत निर्देशन किया है आशीष डोनाल्ड ने, और गीतकार हैं बृजेंद्र त्रिपाठी, राशीतोषी, व सुजीत गोस्वामी। गायन में शाहिद माल्या, राहुल सक्सेना और अन्य कलाकारों का योगदान रहा है।
फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है सौरभ शुक्ला ने और संवाद दिए हैं राधेश्याम चौरसिया ने। सिनेमैटोग्राफी है महिंद्रा मगंती की।